सरगुजा

जर्जर सडक़, सीतापुर विकास मंच-व्यापारी संघ का पुन: चक्काजाम
24-Oct-2024 10:06 PM
जर्जर सडक़, सीतापुर विकास मंच-व्यापारी संघ का पुन: चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 24 अक्टूबर। जर्जर सडक़ को लेकर सीतापुर विकास मंच एवं व्यापारी संघ ने फिर से चक्काजाम किया।

ज्ञात हो कि सीतापुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनतराई से सूर तक उड़ती धूल को देखते हुए सीतापुर विकास मंच एवं व्यापारी संघ द्वारा पूर्व में चक्काजाम किया गया था। चक्का जाम का कारण यह था कि एनएच 43 जो सीतापुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनतराई से सूर तक उड़ती धूल को देखते हुए सीतापुर विकास मंच एवं व्यापारी संघ द्वारा पूर्व में चक्काजाम किया गया था।

सडक़ की हालत काफी खराब हो गया है, जिसके कारण सीतापुर विकास मंच एवं व्यापारी संघ द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था कि जल्द से जल्द मरम्मत का कार्य कराया जाए।

अधिकारी द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि 23 अक्टूबर से मरम्मत का कार्य किया जाएगा,लेकिन आज तक मरम्मत का कार्य चालू नहीं होने से सीतापुर विकास मंच एवं व्यापारिक संघ द्वारा पुन:  चक्काजाम किया गया है। चक्काजाम के दौरान काफी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था।


अन्य पोस्ट