सरगुजा

जनजातीय समाज हमेशा अपनी समृद्ध परंपराओं के संरक्षण व संवर्धन के लिए सदा से जागरूक रहा है-इन्दर भगत
22-Oct-2024 9:01 PM
जनजातीय समाज हमेशा अपनी समृद्ध परंपराओं के संरक्षण व संवर्धन के लिए सदा से जागरूक रहा है-इन्दर भगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 22 अक्टूबर। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर में आज जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत कार्यक्रम के अंतर्गत जनजातीय महापुरुषों के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस इन्दर भगत (जनजातीय गौरव समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष) ने संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज हमेशा अपनी समृद्ध परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सदा से जागरूक रहा है। उन्होंने संत गहिरा गुरु, राजमोहिनी देवी, जगदेव राम उरांव के समाज में योगदान पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले लगभग 50 जनजातीय नायकों को याद करते हुए जनजातीय समाज को गौरव का बोध कराते हुए संत गहिरा गुरु के जीवन और तप का वर्णन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे भाग की मुख्य अतिथि मंजुषा भगत अध्यक्ष जनभागीदारी समिति राजमोहिनी देवी (पार्षद) ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आईटीआई पूर्ण होने उपरांत सिर्फ सरकारी नौकरी का ही लक्ष्य ना रखें और स्वरोजगार , खेलकूद एवं राजनीति में भी अपना भविष्य बनाने का प्रयास करें। और उन्होंने यह भी कहा कि जनजातीय समाज स्वाभिमानी एवं परिश्रमी समाज है अत: ऐसी ही परिश्रमी बने। आज संस्था में रंगोली, जनजाति परिधान (फैंसी ड्रेस), भाषण, कविता प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें महिला आईटीआई के प्रशिक्षणार्थी भी शामिल रहे।

प्रदर्शन कार्यक्रम की संयोजक संतोष त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया एवं आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सब की सहभागिता हेतु आग्रह भी किया। इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य राजेश सोनी एवं कार्यक्रम के सहसंयोजक अनविल विमोन मिंज सहित संस्था के समस्त प्रशिक्षण अधिकारी/ कर्मचारी और प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित रहे।


अन्य पोस्ट