सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 अक्टूबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अम्बिकापुर को हस्तांतरित मायापुर में 5 एकड़ को कब्जा मुक्त एवं आधिपत्य लेने के संबंध में भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक कैलाश मिश्रा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया कि प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय के पत्र 16 अगस्त 2012 के तारतम्य में नजूल अधिकारी द्वारा 18 फरवरी 2013 को ग्राम मायापुर तहसील अम्बिकापुर के नजूल प्लॉट क्र. 271/1 में से रकबा 2.77 एकड़ 278/2 में से 1.58 एकड तथा 278/4 में से रकबा 0.65 एकड़ यानी कुल 5 एकड़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरगुजा अम्बिकापुर को सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल हेतु हस्तांतरित किया गया है।
11 वर्ष बीत जाने के बाद भी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उक्त भूमि का अधिग्रहण नहीं किया गया है,जिसके फलस्वरुप उक्त शासकीय भूमि पर अतिक्रमण लोगों द्वारा निरंतरण किया जा रहा है।
श्री मिश्रा ने मांग की है कि उक्त भूमि पर से अतिक्रमण हटाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरगुजा अम्बिकापुर अपने कब्जे में लेकर चारदिवारी कर शासकीय भवन के निर्माण में उपयोग करें,जिससे हस्तांतरण की उपयोगिता सिद्ध हो सके।