सरगुजा

सडक़ के अभाव में गर्भवती को कांवर के सहारे अस्पताल लाने की मजबूरी
20-Oct-2024 10:53 PM
सडक़ के अभाव में गर्भवती को कांवर के सहारे अस्पताल लाने की मजबूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 20 अक्टूबर। सरगुजा जिले में आज भी कई ऐसे गांव है जो विकास से कोसों दूर है। कुछ ऐसा ही मामला उदयपुर विकासखंड के ग्राम मारेया खामखुट से सामने आया है, जहां सडक़ के आभाव में विशेष आरक्षित जनजाति के ग्रामीण गर्भवती महिला को कांवर के सहारे अस्पताल लाए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। महिला को प्रसव के लिए कांवर में उठाकर केदमा अस्पताल लाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट