सरगुजा

पथ संचालन कल
19-Oct-2024 10:42 PM
पथ संचालन कल

अंबिकापुर, 19 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 99 वर्ष पूर्ण होने पर स्वयं सेवकों द्वारा 20 अक्टूबर को पथ संचलन का आयोजन किया जा रहा है। 
संघ के नगर कार्यवाह अनुज दुबे ने बताया कि 20 अक्टूबर को स्थानीय कलाकेंद्र मैदान में नगर के प्रत्येक मोहल्ले से स्वयं सेवक एकत्रित होंगे और शाम 4 बजे से पथ संचलन शुरू होगा। उन्होंने बताया कि स्वयं सेवक कला केंद्र मैदान से देवीगंज रोड होते हुए महामाया चौक पहुंचेंगे, वहां से कोतवाली चौक, गुदरी चौक, जोड़ा पीपल और आगे घड़ी चौक होते हुए वापस कला केंद्र मैदान पहुंचेंगे, जहां संचालन कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।पिछली तैयारी पर प्रकाश डालते हुए अनुज दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने  स्थापना के 99 वर्ष पूर्ण कर चुका है इसके निमित्त नगर की सभी बस्तियों में संचलन एवं शस्त्र पूजन के कार्यक्रम सम्पन्न हो चुके हैं, जिसमें 10 स्थानों पर लगभग 400 से अधिक स्वंसेवकों ने भाग लिया था। 

उन्होंने स्वयं सेवकों से निर्धारित स्थल में समय पर उपस्थित होने का आह्वान किया है।

 


अन्य पोस्ट