सरगुजा

हत्या कर झाडिय़ां में फेंकी थी लाश, आरोपी बंदी
17-Oct-2024 10:28 PM
   हत्या कर झाडिय़ां में फेंकी थी लाश, आरोपी बंदी

दरिमा से करमा त्योहार मनाने आया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,17 अक्टूबर। मंगलवार की सुबह नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित झाडिय़ों में मिली लाश के मामले में मृतक की शिनाख्त कर ली गई है। मृतक दरिमा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर से अंबिकापुर करमा त्यौहार मनाने आया था। आरोपी से किसी बात पर विवाद हो जाने पर आरोपी ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

ज्ञात हो कि पुराना बस स्टैंड के समीप नेपाल लॅाज के खंडहर नुमा भवन परिसर में झाडिय़ां के बीच मंगलवार की सुबह आसपास के लोगों ने एक व्यक्ति की लाश देखी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के आरोपी करनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस के अनुसार संदेही करनदीप सिंह से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक कों आरोपी अग्रसेन चौक शंकर होटल के पास से जा रहा था, उसी दौरान मृतक भी अग्रसेन चौक शंकर होटल के पास से जा रहा था, दोनों के मध्य किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर वाद विवाद हो गया और मृतक आरोपी को धक्का दे दिया जिससे आरोपी गिर गया था।

 इस दौरान आरोपी आवेश में आकर मृतक को पकडक़र मारपीट करते हुए नेपाल लॉज के पीछे परिसर की ओर ले गया और मृतक को डंडा एवं कल्छुल के डंडी से मारपीट कर गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी द्वारा मृतक की हत्या करने के पश्चात आरोपी की पहचान छुपाने शव को जलाने का प्रयास करना भी स्वीकार किया है।

आरोपी द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

 अज्ञात शव की पहचान के लिए पुलिस टीम सोशल मीडिया एवं व्हाट्सअप ग्रूपो के माध्यम से लगतार प्रयास कर रही थी, पुलिस टीम के प्रयास से आज दिनांक को मृतक के परिजन आकर मृतक की पहचान हरिराम लकड़ा निवासी हरिहरपुर थाना दरिमा के रूप मे की गई है।

 मृतक करमा कार्यक्रम में शामिल होने अम्बिकापुर आया था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है एवं अग्रिम जांच विवेचना की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा एवं कल्छुल का डंडी एवं घटना के दौरान पहने गये कपड़े जब्त किये गये हैं एवं घटनास्थल से शव जलाने में प्रयुक्त सुलेशन एवं माचिस बरामद किया गया है।


अन्य पोस्ट