सरगुजा

सरगुजा संभाग की एनएसयूआई की कार्यकारिणी को भंग करने लिखा पत्र
17-Oct-2024 10:24 PM
  सरगुजा संभाग की एनएसयूआई की कार्यकारिणी को भंग करने लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,17 अक्टूबर। युवा कांग्रेस आरटीआई सेल के अध्यक्ष एवं एनएसयूआई सरगुजा के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष , प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष को सरगुजा संभाग के समस्त कार्यकारिणी को भंग करने हेतु पत्र लिखा है।

पत्र में लिखा है कि कोई भी संगठन जनता के हित में कार्य करने एवं लोगों के साथ खड़े रहने एवं समाज में अराजकता को दूर करने के लिए होता है और एनएसयूआई भी छात्रों के लिए सदैव कार्य करने वाला है और इस संगठन में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है, पर वर्तमान में संगठन में कई ऐसे पदाधिकारी बैठे हुए हैं, जिनको न तो छात्रों और न समाज से मतलब है।

सूरजपुर की घटना से हम सब बहुत दुखी हंै, ऐसे कोई भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसके लिए शिक्षित छात्रों को संगठन की जिम्मेदारी दी जाए और संभाग में कार्यकारिणी को भंग कर सभी की बैकग्राउंड को जांच कर ही उनको पद दिया जाए, जिससे संगठन की छवि धूमिल करने वाले लोगों को मौका न मिल पाए।  ऐसे में लोगों का संगठन से जुड़े व्यक्तियों से विश्वास उठ जाएगा, क्योंकि हमने भी इस संगठन से जुडक़र समाज छात्रों के लिए काम किया है और ऐसा कृत्य से मुझे व्यक्तिगत रूप से दुखी हूं।

 इस पत्र के माध्यम से आपसे निवेदन है कि कार्यकारिणी तत्काल रूप से भंग कर नवीन कार्यकारिणी बनाई जाए। इस पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव को भी प्रेषित किया है।


अन्य पोस्ट