सरगुजा

संदेही बोला-धक्का दिया, हत्या नहीं की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 अक्टूबर। नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित एक खंडहर नुमा लॉज परिसर में झाडिय़ों के बीच शराब पीकर गाली-गलौज करने पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि लाश को झाडिय़ों में फेंक कर उसे जलाने की भी कोशिश की गई। पुलिस ने एक संदेही को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक, पुराना बस स्टैंड के पास खंडहर हो चुके नेपाल लॉज परिसर में झाडिय़ों में युवक की लाश मिली। आसपास के लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पूछताछ में पता चला कि बीती रात नेपाल लॉज परिसर के पास रहने वाले कर्ण दीप सिंह से उस युवक की लड़ाई हुई थी।
कर्णदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि युवक नशे में धुत होकर उससे गाली-गलौज कर रहा था। इससे उसे गुस्सा आ गया। उसने युवक को पीटा, फिर उसे झाडिय़ों के पास धकेल दिया।
युवक ने कहा कि उसने सिर्फ मारपीट कर धकेला था। उसने हत्या नहीं की है। हालांकि जिस स्थान पर अज्ञात युवक की लाश मिली है, लाश के कपड़े जले हुए मिले हैं। यही नहीं सर में भी चोट के निशान पाए गए हैं। इससे स्पष्ट है कि हत्या करने के बाद उसे जलाने की भी कोशिश की गई।
कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस संदेही को लेकर थाने पहुंची है। संदेही के पिता को भी थाने बुलाया गया है। संदेही कर्ण दीप सिंह भी नशे का आदी बताया गया है।
सरगुजा एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा। मृतक के सिर में चोट के निशान मिले हैं।