सरगुजा

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण एसडीएम को ज्ञापन, रोक लगाने मांग
16-Oct-2024 10:47 PM
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण एसडीएम को ज्ञापन, रोक लगाने मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 16 अक्टूबर। विकासखंड के ग्राम कोरजा में एक ग्रामीण के द्वारा शासकीय भूमि पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर पंचायत कर्मी से मिलीभगत कर अवैध रूप से अटल आवास निर्माण किए जाने की शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में उल्लेख है कि कोरजा निवासी शिवराम यादव और उनका बेटा चुन्नीलाल यादव के द्वारा शासकीय भूमि पर पूर्व में दो बार अटल आवास का निर्माण कार्य कर चुका है एवं वर्तमान में नया निर्माण कार्य कर रहा है। लगातार इनके द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसमें पंचायत कर्मियों की पूर्ण रूप से संलिप्तता है। आवास की राशि अहारित करने के लिए पंचायत द्वारा अधिकृत कर्मचारियों द्वारा जिओ ट्रैकिंग एवं लेआउट दिया जाता है, तभी आवास की राशि आहरित होती है जबकि शासन द्वारा किसी भी शासकीय भूमि पर आवास निर्माण नहीं होता है लेकिन पंचायत सचिव एवं हल्का पटवारी से मिलीभगत कर लगातार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम वंशराम नेताम को ज्ञापन सौंप निर्माण कार्य पर रोक लगाने मांग की है।

गौरतलब है कि पूर्व में भी शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अटल आवास निर्माण किए जाने को लेकर तत्कालीन एसडीएम से ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई थी।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकायत उपरांत जांच करने भी अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे परंतु लेनदेन कर मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया।


अन्य पोस्ट