सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 16 अक्टूबर। दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा हत्याकांड के मामले का मुख्य साजिशकर्ता आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं साथी वाहन चालक आरोपी राजा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी नेपाल के काठमांडू में कई दिनों तक अलग-अलग ठिकानों में रहकर फरार थे। आरोपी ट्रेस होने से बचने के लिए नेपाल के अलग-अलग लॉज होटल में फर्जी नाम पता बताकर वी.पी.एन के जरिये टेलीग्राम का उपयोग किया करते थे।
पुलिस टीम के सतत प्रयास से दोनों आरोपियों को अम्बिकापुर जिला न्यायालय परिसर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी घटना के पश्चात मामले का खुलासा हो जाने के डर से फरार हुए थे। आरोपियों के सभी जानपहचान एवं रिश्तेदारों पर नजर रखकर आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। प्रकरण में अभी तक 0 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
मुख्य आरोपी फरार होने बाद गिरफ़्तारी से बचने अपना हुलिया बदलकर लगातार अपने ठिकानों को बदल बदल कर लुक छिप रहा था। आरोपी के कब्जे से 3 मोबाइल, लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड 4 नग, सिम 2 नग, आरोपी राजा यादव से एक मोबाइल एवं 2 सिम बरामद किया गया है। प्रकरण में आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन एवं अन्य सामानों की जब्ती किया जाना शेष है। मामले में जांच जारी हैं।