सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 16 अक्टूबर। ओबीसी महासभा सरगुजा जिला के पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक अम्बिकापुर लक्ष्मी होटल में हुई। यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू के मार्गदर्शन, परशुराम सोनी ओबीसी महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर मशाल रैली पर चर्चा की गई एवं सर्वसम्मति से 18 अक्टूबर को इस रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली पुराना बस स्टैंड अंबिकापुर से प्रारंभ होगी जो आगे कादंबी चौक,महामाया चौक, संगम चौक होते हुए घड़ी चौक में समापन होगी। इसके पश्चात कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मशाल रैली में प्रदेश के पदाधिकारी सरगुजा संभाग के संभाग अध्यक्ष सभी जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति रहेगी।
इस बैठक में सुभाष साहू, कौन्तेय जायसवाल, सुरेन्द्र साहू, आनंद यादव, पंकज गुप्ता,उपेंद्र गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा, राजेश सोनी, शैलेंद्र शर्मा, किरण सोनी, दुर्गा शंकर दास, किशोर कुमार गुप्ता, बलराम साहू , अवधेश कुमार साहू की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।