सरगुजा

सरगुजा विवि की नई बिल्डिंग का निर्माण अब तक पूर्ण नहीं
16-Oct-2024 10:44 PM
सरगुजा विवि की नई बिल्डिंग का निर्माण अब तक पूर्ण नहीं

 राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,16 अक्टूबर। आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में संघ के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सरगुजा कलेक्टर को सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, अंबिकापुर का भवन वर्तमान में भकुरा में निर्माणाधीन है। हालांकि, अब तक यह भवन पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो पाया है। वर्तमान में विश्वविद्यालय केवल एक छोटे से भवन में संचालित हो रहा है, जिसमें 82 महाविद्यालयों का समावेश है। छोटे से स्थान में काम करने के कारण कर्मचारियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक कि बिल्डिंग पुराने होने से हादसे भी हो सकते हैं। इस स्थिति के कारण न केवल शैक्षणिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में भी काफी कठिनाइयाँ आ रही हैं।

 वर्तमान में, ऑडिटोरियम और यूटिलिटी भवन का हैंडओवर किया जा चुका है, और एकेडमी बिल्डिंग का निर्माण भी पूरा हो गया है। फिर भी, प्रशासनिक भवन के नीचे के फ्लोर का कार्य अभी भी बाकी है। इस कार्य में देरी का मुख्य कारण फंड की कमी है, जिसके कारण निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है। इस प्रकार, आपके मार्गदर्शन एवं सहायता की आवश्यकता है, ताकि विश्वविद्यालय का भवन शीघ्रता से पूर्ण हो सके और शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

संघ ने मांग की कि वर्तमान में राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रणाली के तहत, छात्र उचित चयन प्रक्रिया के माध्यम से अपने शोध के क्षेत्र में प्रवेश प्राप्त कर रहे हैं।

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में भी पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन होना आवश्यक है, क्योंकि यह हमारे क्षेत्र के छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

सरगुजा आंचल में बहुत से छात्र हैं जो उच्च शिक्षा के इस स्तर तक पहुंचना चाहते हैं, लेकिन उनके लिए उचित मार्गदर्शन और परीक्षा का अभाव एक बड़ी चुनौती है। यदि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में भी पीएचडी हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है, तो यह न केवल स्थानीय छात्रों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि हमारे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाएगा।

गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से जुड़े उपर्युक्त विषयों पर विचार कर उचित कदम उठाने हेतु मांग की है, ताकि विश्वविद्यालय भवन सम्बन्धित समस्याएं दूर हो सके एवं क्षेत्र के छात्रों को अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का अवसर मिल सके।

इस दौरान छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, अमित चितरंजन सिंह, पंकज अतुल आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट