सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 16 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के सौजन्य से ग्राम साल्ही के मैदान में चल रहे अंर्तग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट पीईकेबी ट्रॉफी के तीसरे दिन चार मैच शिवनगर बनाम गिद्धमुडी, साल्ही बनाम सैदु, बासेन बनाम सुसकम तथा फतेहपुर (अ) बनाम जनार्दनपुर के बीच खेला गया।
ग्राम साल्ही के मैदान में बुधवार को आयोजित पीईकेबी ट्रॉफी’ अंर्तग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच शिवनगर व गिद्धमुडी के बीच खेला गया। शिवनगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और आठ ओवरों में कुल 63 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए गिद्धमुड़ी की टीम 43 रन में ही ऑल आउट हो गई। इस तरह शिवनगर ने यह पारी 20 रनों से जीत लिया। संतराम को 5 विकेट चटकाने पर मैंन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
पीईकेबी ट्रॉफी’ का दूसरा मैच साल्ही और सैदु के बीच खेला गया। जिसमें साल्ही ने टॉस जीता और स्ट्राइक पर उतरे सुशांत सिंह ने शुरुआत से ही धुआंदार पारी खेली और 54 रन बनाकर कर नाबाद रहे।
इस तरह साल्ही ने 8 ओवर में 88 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। जिसका पीछा करते हुए सैदु की टीम केवल 59 रनों में ही ऑल आउट हो गई और 29 रन से साल्ही को जीत हासिल हुई। सुशांत सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
पीईकेबी ट्रॉफी’ का तीसरा और चौथा मुकाबला क्रमश: बासेन बनाम सुसकम तथा जनार्दनपुर बनाम फतेहपुर (अ) के मध्य खेला जाना था। किन्तु सुसकम और फतेहपुर (अ) की टीम के समय पर न पहुँचने की वजह से खेल समिति द्वारा बासेन और जनार्दनपुर को वॉक ओवर प्रदान कर दिया गया।
14 से 19 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे आरआरवीयूएनएल कृत पीईकेबी ट्रॉफी का क्वाटर फाइनल आज खेला जाएगा। जिसमें परसा, बासेन, साल्ही, घाटबार्रा, शिवनगर, जनार्दनपुर, चकेरी और हरिहरपुर की टीम गुरुवार को क्वारटर फाइनल मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट का सेमी फाइनल 18 अक्टूबर को और फाइनल 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। मैच के फाइनल में विजेता टीम को पीईकेबी ट्रॉफी के साथ रुपए 21000 तथा उपविजेता को पीईकेबी ट्रॉफी व रुपए 11000 का नगद ईनाम दिया जाएगा।