सरगुजा

विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्यनिष्ठा और ईमानदारी की दिलाई शपथ
16-Oct-2024 10:40 PM
विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्यनिष्ठा और ईमानदारी की दिलाई शपथ

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड चला रही सतर्कता जागरूकता सप्ताह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 16 अक्टूबर। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को इस अभियान की प्रासंगिकता और महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्यनिष्ठा और ईमानदारी की शपथ दिलाई।

शहर के समीप स्थित सोनपुर ग्राम पंचायत के मिडिल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एचपीसीएल छत्तीसगढ़ के मुख्य सतर्कता अधिकारी नितिन पाटिल  ने कहा कि सार्वजनिक प्रशासन में नैतिकता और पारदर्शिता के बारे में संवेदनशीलता उत्पन्न करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। सभी हितधारकों को एक साथ लाना और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई को प्रभावी बनाना जन जागरूकता से ही संभव हो सकेगा। नागरिकों के सक्रिय समर्थन और भागीदारी के साथ ईमानदारी को बढ़ावा देना और भ्रष्टाचार को खत्म करने के अभियान में सबको मिलकर अपनी सहभागिता निभानी है।

बिलासपुर रीजन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अर्णव चटर्जी ने कहा कि़ प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्य निष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए। कार्यक्रम में सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान के वर्ष 2024 के ध्येय वाक्य ‘सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ के संबंध में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।इस अभियान के प्रेरणा स्रोत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं नैतिकता शुचिता ईमानदारी से संबंधित प्रश्नोत्तरी व चित्रकला में सहभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई।

 एचपीसीएल के सतर्कता जागरूकता अभियान में विक्रय अधिकारी प्रत्यय अमृत, सरपंच राजकुमारी, अनुराग बंसल विनोद सिंह, स्कूल के प्रधान पाठक बीएन प्रसाद, शिक्षक विवेक राय, हिना रिजवी, प्रतिमा सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट