सरगुजा

अंबिकापुर में भव्य पथ संचलन 20 को
15-Oct-2024 8:17 PM
अंबिकापुर में भव्य पथ संचलन 20 को

अंबिकापुर, 15 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने  स्थापना के 99 वर्ष पूर्ण कर चुका है, इसके निमित्त नगर की सभी बस्तियों मे संचलन एवं शस्त्र पूजन के कार्यक्रम सम्पन्न हुए, जिसमें 10 स्थानों पर लगभग 400 से अधिक स्वंसेवकों ने भाग लिया।

नगर कार्यवाह आरएसएस अंबिकापुर अनुज दुबे ने बताया कि आगामी  20 अक्टूबर को कला केंद्र मैदान में शाम 4 बजे नगर का सामूहिक संचलन तय किया है, जिसमें नगर के प्रत्येक मोहल्ले के स्वयंसेवक सम्मिलित होंगे।


अन्य पोस्ट