सरगुजा

आतिशबाजी के साथ रावण का पुतला दहन
14-Oct-2024 2:25 PM
आतिशबाजी के साथ रावण का पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,14 अक्टूबर।
नगर में शनिवार को मां दुर्गा के विदाई के साथ दो स्थानों पर आतिशबाजी के साथ रावण का पुतला दहन किया गया।
नगर में नवरात्र के अवसर पर नौ दिनों तक चले भक्ति पूर्ण माहौल के बाद मां दुर्गा की विदाई कन्हर नदी के शिव मंदिर एवं राममंदिर घाट पर की गई।
 मां दुर्गा के विदाई पश्चात यहां सागर मोती फाउन्डेन्शन द्वारा हाई स्कूल मैदान में तथा पीपल चौक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा राममंदिर के पास कन्हर नदी तट पर अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक, बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरे पर भव्य आतिशबाजी करते हुए रावण पुतला दहन किया गया।
 


अन्य पोस्ट