सरगुजा

बेटे ने की थी मां की हत्या, गिरफ्तार
13-Oct-2024 9:47 PM
 बेटे ने की थी मां की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,13 अक्टूबर। मां की हत्या के मामले में लुन्ड्रा पुलिस टीम ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। घर में काम नहीं करने की बात बोलने पर बेटे ने मां को हसुआ एवं पत्थर से गंभीर चोट कर हत्या की थी। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हसुआ एवं पत्थर बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक़ सूचक मनिजर घासी निवासी उदारी फुटहामुड़ा थाना लुन्ड्रा द्वारा 25 अगस्त को थाना लुन्ड्रा आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि सूचक का भाई भंटा राम अपने खेत तरफ जा रहा था, खेत के रास्ते में ही भाभी परसमील घासी और उसके बेटा बहादुर घासी का घर है। दोनों अलग-अलग घर मेंरहते हैं। प्रार्थी का भाई देखा कि बहादुर घासी का घर दरवाजा बंद हैं और भाभी परसमील के घर का दरवाजा खुला था, दरवाजा खुला देखकर भाभी को आवाज़ देकर देखा घर अंदर से आवाज़ नहीं आने पर दरवाजा से अंदर झांक कर देखा तो भाभी परसमील जमीन पर पड़ी हुई थी और सर से खून निकल कर जमीन पर बहा था, जिसे देखकर सूचक का भाई भंटा राम सूचक को आवाज़ देकर बुलाया। सूचक द्वारा गाँव के अन्य लोगो को घटना की जानकारी देकर थाना आया, सूचक के रिपोर्ट पर मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

संदेही बहादुर घासी फरार चल रहा था. पुलिस टीम के प्रयास से मामले के संदेही बहादुर घासी को पकडक़र हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम बहादुर घासी उदारी फुटहामुड़ा का होना बताया।

 आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि उसकी माँ परसमील घासी आरोपी को कई दिनों से घरेलू बातों को लेकर ताना दे रही थी, 24 अगस्त को मां द्वारा अपने बेटा बहादुर घासी को घर में काम धाम ना करने की बात बोलते हुए नशा कर घूमते रहने की बात बोली जिससे आरोपी आवेश में आकर हसुआ से मां के सिर में मारा जिससे वह गिर गयी और पत्थर को उठाकर उसके चेहरे में मारकर हत्या करना स्वीकार किया और मौक़े से फरार हो जाना बताया।

 आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हसुआ और पत्थर बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता है।


अन्य पोस्ट