सरगुजा

ट्रक-कार भिड़ंत, 2 मौतें, 3 गंभीर
13-Oct-2024 9:41 PM
  ट्रक-कार भिड़ंत,  2 मौतें, 3 गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर,13 अक्टूबर। रविवार की सुबह अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर ट्रक व कार में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस सडक़ हादसे में कार सवार 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 युवतियां व 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी को कार से निकालकर बिश्रामपुर अस्पताल ले जाया गया। ट्रक को जब्त कर लिया है।

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परशुरामपुर निवासी रामबक्श गोंड़, देवराम गोंड़ व रवि नारायण गोंड़  कार क्रमांक सीजी 15 ईसी 2691 लेकर गांव से रात करीब 2 बजे निकले थे। कार में उन्होंने 2 युवतियों को भी बैठाया था।

पांचों कार में सवार होकर बिश्रामपुर की ओर आ रहे थे। वे रविवार की सुबह करीब 5.30 बजे नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर ग्राम केशवनगर के पास पहुंचे ही थे कि बिश्रामपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीएम- 9433 से उनकी आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामबक्श गोंड़ व देवराम गोंड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवक रवि नारायण व दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में कार के भी परखच्चे उड़ गए।


अन्य पोस्ट