सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 13 अक्टूबर। बिलासपुर रोड स्थित उदयपुर ढाब से लगे नदी में डूबने से रविवार की सुबह मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के एक छात्र की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कुछ छात्र घूमने और नहाने के लिए वहां पहुंचे थे। यह बात भी सामने आ रही है कि मेडिकल कॉलेज के छात्र एक दिन पहले से ही घूमने निकले थे, जो लखनपुर के समीप कुंवरपुर डेम रेस्ट हाउस में रात को रुके थे। आज सुबह सभी नहाने के लिए उदयपुर ढाब पहुंचे थे। नहाने के दौरान अचानक एक छात्र गहराई में चला गया और अंदर जाकर फंस गया। छात्र के डूब जाने से साथ में अन्य छात्रों ने इसकी सूचना आसपास से ग्रामीणों को दी। सूचना पर पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी। एसडीआरएफ की टीम द्वारा काफी देर नदी के अंदर डूबे छात्र को तलाशा गया परंतु छात्र नहीं मिल पाया। बाद में स्थानीय एक ग्रामीण ने नदी से शव को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार कवर्धा निवासी ईशु चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में द्वितीय वर्ष का छात्र था। बताया जा रहा है कि दो-तीन दिनों से वह छुट्टी पर था। शनिवार को दशहरे के दिन छात्र ईशु चंद्राकर अपने अन्य छात्र साथियों सौरभ चंद्रवंशी, मुकेश सोनी ,प्रांजल पैकरा ,कामेश सलाम, शुभम प्रधान और मनीष साहू के साथ बाइक से बिलासपुर रोड की ओर घूमने निकाला था। सभी छात्र पहले कुंवरपुर डेम क्षेत्र में घूमने पहुंचे थे। रात को सभी वहीं के रेस्ट हाउस में रुके।
आज सुबह सभी उदयपुर दाब के समीप नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे। नहाते दौरान छात्र ईशु चंद्राकर अचानक गहराई में चला गया।
अंदर लकड़ी के खोह में फंस जाने से वह बाहर नहीं निकल सका। यह देखकर साथ में गए छात्र भी घबरा गए। आसपास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी देने पर ग्रामीण भी खोजने के लिए उसे नदी में उतरे।
सूचना पर मणिपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी। काफी देर नदी में तलाशने के बाद भी एसडीआरएफ की टीम को नदी में डूबे छात्र का शव नहीं मिल पाया था। इस दौरान एक ग्रामीण के द्वारा नदी से छात्र का शव बरामद कर लिया गया है।