सरगुजा

जिला स्तरीय करमा महोत्सव में सीएम होंगे शामिल
13-Oct-2024 9:15 PM
जिला स्तरीय करमा महोत्सव में सीएम होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 13 अक्टूबर। प्रतापपुर विकासखंड के सिलौटा में जिला स्तरीय करमा महोत्सव के आयोजन में  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और कई कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे।

भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने बताया कि इस महोत्सव में प्रतापपुर विधानसभा सहित जिले भर की करमा टीमों का हिस्सा बनना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आदिवासी समाज की परंपरा और संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में कलेक्टर सूरजपुर ने भी स्थल का निरीक्षण किया है। इस मौके पर भाजपा के मंडल मंत्री प्रवीण दुबे,महामंत्री अवधेश पांडे और जिला नगरीय निकाय के संयोजक अरविंद जयसवाल सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट