सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-
अम्बिकापुर, 10 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने गुरुवार को अंबिकापुर नगर में अपने निवास पर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि हरियाणा चुनाव में जो परिणाम आए हैं उससे ईवीएम मशीन की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है और अब इस पर विश्वास करना उचित नहीं है।
श्री भगत ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और निर्वाचन आयोग ने मिलकर हरियाणा में खेला कर दिए हैं। हरियाणा में इतने बड़ा किसान आंदोलन हुआ,जिसमें 700 किसानों की मृत्यु हो गई। पहलवानों के साथ निंदनीय घटना हुई। हरियाणा के लोगों में आक्रोश था। सर्वे रिपोर्ट, सट्टा बाजार से तय था कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। सुबह 72 सीट पर कांग्रेस आगे चल रही थी, दोपहर ढलते ही पूरे परिणाम को बदल दिया गया।
दिनभर चलने के बाद भी ईवीएम मशीन के बैटरी का जो चार्ज लेवल था, वह 90 प्रतिशत था, इसलिए निर्वाचन आयोग की भूमिका संदिग्ध है। हरियाणा में जनता की जनादेश की चोरी हुई है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था का हनन है। शिकायत के बाद भी निर्वाचन आयोग ने संज्ञान नहीं लिया, इसलिए अब ईवीएम से चुनाव बंद करना चाहिए।
अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस समय तुगलककी फरमान चल रहा है। मैनपाट सहित अन्य क्षेत्र में जो वर्षों से रह रहे हंै,उन्हें जमीन का पट्टा का मिला था,जिसे भाजपा सरकार उनके पट्टा को निरस्त कर दिया जा रहा है। मैनपाट में कुल 451 एकड़ का पट्टा निरस्त कर दिया गया है।जिन्हें 1970 से पट्टा मिला है उनका भी पट्टा निरस्त कर दिया गया,यहां के लोगों का सुनने वाला कोई नहीं है। रातों-रात पट्टा कैंसिल कर दिया जा रहा है। भाजपा के कई लोगों का हवा में ही पट्टा बन गया है।
श्री भगत ने कहा कि लोग इतने डर रहे हैं कि वह अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। प्रशासन मीईनिंग चलाने के लिए मैनपाट में ऐसा करवा रही है, जिस पर रोक लगना चाहिए। राजतंत्र, प्रजातंत्र में अंतिम इच्छा जानना चाहिए,नोटिस जारी करना चाहिए, अवलोकन करना चाहिए, पर यहां कोई सुनने वाला नहीं है। लोग बेघर हो रहे हैं जो वर्षों से रह रहे हैं उनका पट्टा रद्द हो गया है। सीएम का सुशासन चल रहा है तो ऐसी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
सडक़े ऐसी हो कि लगे की सीएम का इलाका है- अमरजीत
सरगुजा में स्टेट हाईवे व नेशनल हाईवे की कई सडक़े बदहाल स्थिति में है, इसके अलावा अंबिकापुर नगर निगम के सडक़ों का भी बुरा हाल है,इसे लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरगुजा की सडक़े ऐसी हो कि लगे की मुख्यमंत्री का इलाका है।