सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 10 अक्टूबर। नाबालिग से मारपीट में पुलिस ने नाबालिग समेत 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार कुछ दिन पूर्व थाना गांधीनगर अंतर्गत एक नाबालिग को कुछ युवकों द्वारा गलत आरोप लगाकर मारपीट किये जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने के दिशा निर्देश दिए थे।
थाना गांधीनगर में प्रार्थी ने 8 अक्टूबर को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 अक्टूबर को प्रार्थी मुक्तिपारा में अपने साथियों के साथ था, इसी दौरान विनय कुमार चौबे एवं अन्य साथी मौक़े पर आकर प्रार्थी को नशे का सेवन करने का आरोप लगाकर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट करते हुए घटना का वीडियो बनाये हैं।
पुलिस टीम द्वारा नाबालिग एवं अन्य आरोपी विनय कुमार चौबे को पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम विनय कुमार चौबे (19 वर्ष) गाँधी चौक गांधीनगर का होना बताया। विधि से संघर्षरत बालक एवं आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध करना स्वीकार किया गया।
विधि से संघर्षरत बालक एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी युवक विनय कुमार चौबे के विरुद्ध भिन्न से 170 बीएनएस की कार्रवाई भी की गई हैं।