सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 9 अक्टूबर। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डांडगांव शिवमंदिर के समीप मंगलवार की रात ट्रक और बाईक में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत होने से बाईक ट्रक के सामने जा घुसा और बाईक सवार युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक ट्रक का चालक मौके पर वाहन को छोडक़र उदयपुर थाने में आकर सरेंडर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर की ओर से ट्रांसपोर्ट का माल लोड कर आ रहे ट्रक के चालक ने रात 8.30 बजे करीब लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये एन.एच. 130 के ग्राम डांडगांव शिवमंदिर के समीप उदयपुर से साल्ही जा रहे बाईक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बाईक ट्रक के नीचे फंसा रहा। घटना की सूचना पर उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर दल बल सहित पहुंचकर ट्रक के नीचे फंसे वाहन को बाहर निकलवाया और मृतक के शव को सीएचसी उदयपुर के मरचुरी के लिए रवाना किया। दुर्घटनाकारित ट्रक को पुलिस द्वारा थाना लाया जा रहा है।