सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 9 अक्टूबर। नवरात्रि पर नगर भक्तिमय हो गया है। माँ महामाया मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों, शक्ति केंद्र एवं दुर्गा पंडालों में भक्तिपूर्ण माँ दुर्गा की आराधना की जा रही है। शारदीय नवरात्रि पर मंदिरों एवं पंडालों को आकर्षक रूप से सजाया गया है जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण माता के दरबार में अपनी हाजरी लगा रहे हैं।
शारदीय नवरात्रि पर मंदिरों देवालयों एवं दुर्गा पंडालों में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुँच रहे हैं। नगर के माँ महामाया मंदिर के अलावे गाँधी चौक एवं स्टेट बैंक के पास पंडालों में माँ दुर्गा की प्रतिमा रखी गई है जहाँ हर रोज सैकड़ों श्रद्धलु माता के दरबार में पूजा अर्चना करने पहुँच रहे हैं।
नवरात्रि पर माँ महामाया मंदिर एवं दुर्गा पंडालों में स्थानीय कीर्तन मंडली द्वारा प्रतिदिन भजन कीर्तन भी किया जा रहा है। इस नवरात्रि के अवसर पर राजपुर माँ महामाया देवी मंदिर में 135 घृत ज्योति और 91 तेल मनोकामना ज्योत प्रज्वलित की गई है। दुर्गा पंडालों एवं मंदिर परिसर में प्रतिदिन माता के आरती पश्चात विभिन्न प्रकार के मिष्ठान एवं खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
शुक्रवार को नवमी पर माँ महामाया मंदिर एवं दुर्गा पंडालो में पुर्णाहुति पश्चात कन्या भोजन के बाद अखंड भंडारा का आयोजन किया जाएगा, वहीं माँ महामाया मंदिर मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तमी से नवमी तक तीन दिनों तक नगर के व्यवसायी विनोद अग्रवाल(मघु अग्रवाल) द्वारा अखंड भंडारा का प्रसाद वितरण किया जायेगा।
माँ महामाया मंदिर में पुजारी प्रेम पाण्डेय और राघवेंद्र पाण्डेय द्वारा विधि विधान से माँ महामाया की पूजा-अर्चना की जा रही है, वहीं गाँधी चौक स्थित दुर्गा पंडाल में पुजारी पंकज मिश्रा एवं स्टेट बैंक के समीप स्थित दुर्गा पंडाल में पुजारी बनारस के पवन महराज एवं गगन महराज द्वारा पूजा अर्चना कराया जा रहा है।
नवरात्रि पर राजपुर में माँ महामाया मंदिर सहित बुढ़ा बगीचा काली मंदिर, मां चंद्रघंटा मंदिर बरियों,दुर्गा पंडाल बरीयों मां दुर्गा मंदिर भदार, समलाई मंदिर नवकी और आसपास के सभी शक्तिपीठों एवं दुर्गा पंडालों में पूजा- अर्चना की जा रही है।
नवरात्र के इस भक्तिमय पर्व को सफल बनाने हेतु मंदिर समिति के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल एवं गाँधी चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा पुजा समिति के अध्यक्ष सुरेश सोनी तथा स्टेट बैंक के समीप स्थित दुर्गा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी के नेतृत्व में समिति सदस्य व्यवस्था में लगे हुए हैं।