सरगुजा

गोचर मद भूमि का पट्टा निरस्त कराने सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट
08-Oct-2024 10:23 PM
गोचर मद भूमि का पट्टा निरस्त कराने सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 अक्टूबर। गोचर मद भूमि का पट्टा निरस्त कराने सैकड़ों ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से शिकायत की है। नगर पंचायत सीतापुर के डॉ. अम्बेडकर वार्ड क्रं. 07 केशला एवं वार्ड क्रं. 08 के ग्रामवासी एवं नगर वासीयों ने गोचर मद भूमि का पट्टा जारी हो जाने पर आपत्ति जताते हुए पट्टा निरस्त करने की मांग की है।

कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि अमित कुमार सोनी आ0 विनोद सोनी उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी ग्राम-सीतापुर द्वारा खं नं 389/4 भूमि रकबा 0.9220 हे. भूमि पर काबिज कस्त किया गया है जो कि गोचर मद की भूमि है। खं. नं. 389 रकबा 5.86 एकड़ (भूमि स्थित ग्राम केशला) तहसील सीतापुर सरगुजा, सरगुजा सेटलमेन्ट गोचर मत की शासकीय भूमि हैं। जिसमे से रकबा 0.9220 हे. भूमि को फर्जी रूप से पट्टा बनवाकर अपने नाम से रजिस्ट्री करा लिया है।

भूमि खसरा क्र. 389/4 भुमि गोचर मद की भूमि है एवं केशला की गोचर भूमि है,इस भूमि को अनावेदक द्वारा भूमि छल कपट पूर्वक हल्का पटवारी सीतापुर से मिली भगत कर, ऋण पुस्तिका, किसान किताब बी 1 में अपना नाम दर्ज करा कर बनवा लिया गया हैं। केशला गोचर भूमि मै पूर्वजों से आज तक बैल, बकरी, गाय, भैस चराने व पानी पिलाने का रास्ता है जिससे कि ग्राम वासी बैल एवं निस्तार मै भारी समस्या, कठनाई का सामना करना पड़ रहा हैं।

केशला, महुआपारा, स्कुलपारा, खनिहारपारा, गोचरपारा, खासपारा, समस्त मोहल्ला का अंतिम संस्कार कराने जाने का एक ही रास्ता हैं, जिसके नदी किनारे मरघट एवं मुक्ति धाम हैं,सभी हिन्दु सर्व समाज जातियों का मरघट में अंतिम संस्कार कफन दफन ढ़ाब में किया जाता हैं, जबकि इसी प्लाट में समस्त ग्रामवासीयों का पूर्वजों से आवागमन हैं। ग्रामीणों ने उक्त ख.नं. 389 रकबा 5.86 हे. भूमि को रजिस्ट्री निरस्त करते हुए पुन: गोचर मद मे विस्थापित करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट