सरगुजा

बॉक्सिंग एकेडमी का उद्घाटन
08-Oct-2024 10:20 PM
 बॉक्सिंग एकेडमी का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 अक्टूबर। शहर के प्रतिष्ठित खेल कॉम्प्लेक्स फील आनंदम,अंबिकापुर में ए बी मार्शल आर्ट एवं बॉक्सिंग एकेडमी का उद्घाटन फील आनंदम के प्रोपराइटर अतुल मेहता एवं सरगुजा जिला कराटे संघ के सचिव अनिल बरनवाल ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर एकेडमी के संचालक सह प्रशिक्षक अनिल बरनवाल ने बताया कि एकेडमी में कराटे, बॉक्सिंग, जीत कून डू, कूड़ो का प्रशिक्षण विशेषज्ञों के द्वारा दिया जाएगा साथ ही वजन कम अथवा बढ़ाने के लिए भी कोर्स करवाया जायेगा।


अन्य पोस्ट