सरगुजा

जमीन बटवारा- विवाद, दांत से काटने वाला बेटा गिरफ्तार
07-Oct-2024 9:20 PM
जमीन बटवारा- विवाद, दांत से काटने वाला बेटा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 7 अक्टूबर। जमीन बटवारा की बात को लेकर विवाद कर पिता को दांत से काट लेने के मामले में लखनपुर पुलिस टीम ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी दलीप प्रजापति अमगसी दर्रीपारा थाना लखनपुर जिला सरगुजा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी 2 अक्टूबर की शाम 8 बजे सपरिवार खाना खाने के लिये बैठा था,उसी समय प्रार्थी का बड़ा लडक़ा अरविंद जमीन में अपना हिस्सा देने की बात बोलने लगा, तब प्रार्थी का छोटा लडक़ा गुलाब कुमार प्रजापति बोला कि अभी पिता जीवित है उसको पूछो और पटवारी के पास जाओ, इसी बात को लेकर दोनों भाई में विवाद हो रहा था, तभी प्रार्थी बोला कि मेरे जीते जी मैं किसी को जमीन का हिस्सा बटवारा नहीं दूंगा।

इसी बात पर नाराज होकर बड़ा लडक़ा अरविंद गाली गलौज कर जान मारने की धमकी देते हुये प्रार्थी को मारपीट करने लगा, बीच बचाव कर रहे छोटे लडक़े गुलाब को भी अरविन्द मारपीट करने लगा, साथ ही अरविन्द प्रार्थी को दाहिने हाथ के कलाई के पास दांत से काट दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध  कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम ने मामले के आरोपी अरविन्द प्रजापति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम अरविन्द प्रजापति अमगसी थाना लखनपुर का होना बताया। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट