सरगुजा

अम्बिकापुर में पहली बार डिस्को डांडिया सीजन-1
02-Oct-2024 8:38 PM
अम्बिकापुर में पहली बार डिस्को डांडिया सीजन-1

फिल्म एक्ट्रेस सुधा चंद्रन और प्रसिद्ध एंकर रिमझिम दुबे बिखेरेंगी रंग

पहली बार 10,000 शॉट आतिशबाजी का भी कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 अक्टूबर। अम्बिकापुर के राजमोहिनी देवी भवन में नगर के चिरपरिचित युवाओं अधिवक्ता डी.के. सोनी (टाइटल स्पॉन्सर), राममोहन अग्रवाल (होटल ग्रैंड बसंत), विजय अग्रवाल (अपेक्स एसोसिएट), विकास अग्रवाल (द फिटनेस क्लब), हिमांशु गर्ग (मशीन घर) और ए एच इवेंट के तत्वाधान में सांस्कृतिक मान्यताओं के अनुरूप भव्य डिस्को डांडिया सीजन वन की शुरुआत हो रही है।

डिस्को डांडिया सीजन वन का एक दिवसीय आयोजन आगामी  6 अक्टूबर दिन रविवार को शाम 6.30 से रात्रि 10 बजे तक स्थानीय राजमोहिनी देवी भवन में होगा। आयोजकों ने बताया कि डिस्को डांडिया के पहले सीजन में विशेष रूप से देश की जानी-मानी एक्ट्रेस व डांसर सुधा चंद्रन (नाचे मयूरी फेम) अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगी। इसके साथ ही देश की प्रसिद्ध एंकर रिमझिम दुबे भी दिल्ली से आ रही है जिनके द्वारा डांडिया कार्यक्रम का संचालन होगा।

प्रेस वार्ता के दौरान आयोजक व नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता डी के सोनी ने बताया कि डिस्को डांडिया सीजन वन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर वासियों के लिए बहुत ही कम शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसमें एक व्यक्ति के लिए 500 रूपए,कपल के लिए 700 रूपए और चार लोगों के ग्रुप के लिए 1000 रूपए  का शुल्क रखा गया है। इस राशि में प्रतिभागियों के लिए रात्रि भोजन भी है जिसमें प्रसिद्ध कैटर्स चितरंजन सहित अन्ना दोसा द्वारा तैयार किया जा रहा व्यंजन शामिल है।

डी के सोनी ने बताया  कि इस डांडिया कार्यक्रम को और भव्यता देने के लिए कार्यक्रम में आतिशबाजी प्रदर्शन को भी शामिल किया गया है जो कि अंबिकापुर में अब तक सिर्फ विजयादशमी उत्सव पर ही देखने को मिलता है, आतिशबाजी कार्यक्रम में 10,000 शॉट के शो से डिस्को डांडिया सीजन वन और भी आकर्षक और भव्य होने जा रहा है।

डिस्को डांडिया सीजन-1 के कार्यक्रम में प्रवेश करने हेतु टिकट के लिए विकास अग्रवाल द फिटनेस क्लब सत्तीपारा मोबाइल नंबर 7000942747, वरुण बंसल, बंसल टूर एंड ट्रेवल्स देव होटल के नीचे मो.न. 9926157589, आकाश गुप्ता बौरीपारा मो.न. 9826582300,

वैभव अग्रवाल ,अग्रवाल सुपरमार्केट मो.न.8962814204, हिमांशु गर्ग मशीन घर अग्रसेन मार्ग  मो.न.8889454132, चंचल सिंह पुराना बस स्टैंड  मो.न. 7477276394, विकास मोबाइल पैलेस रोड मो.न. 7000942747, जानवी मोटवानी ब्रिटा सेलून नियर नगर निगम ऑफिस मो.न. 7000864406, भूपेश सिंह बाबू मोबाइल गुदरी चौक मो.न. 9713888984, अमर सिंह मो.न. 8959303894, अमन तायल मो.न. 9406023323 के पास संपर्क कर लिया जा सकता है इसके अलावा डिस्को डांडिया सीजन 1 के बने बारकोड से भी टिकट की बुकिंग की जा सकती है।


अन्य पोस्ट