सरगुजा

मछली मारने के दौरान डूबने से मौत
01-Oct-2024 8:52 PM
मछली मारने के दौरान डूबने से मौत

लखनपुर, 1 अक्टूबर। थाना क्षेत्र के लखनपुर कोसंगा रोड स्थित देवतालाब में मछली मारने के दौरान पानी में डूबने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार जनों में शोक का माहौल है।

मिली जानकारी के मुताबिक राम मिलन उर्फ रंगरूट वॉर्ड क्रमांक 12 लखनपुर  दोपहर 3 बजे मछली मारने गया हुआ था। तालाब अंदर घास में बंशी  फंस गया। बंशी को छुड़ाने तालाब के अंदर उतरा युवक पानी में डूबने लगा, उसके साथियों के द्वारा उसे पानी से बाहर निकाला गया और लखनपुर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित किया। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई। लखनपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट