सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 30 सितंबर। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सीतापुर चंपकपारा स्थित,कबीर चौरा प्रांगण में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।
तकरीबन छ: माह पहले पनिका समाज के द्वारा आयोजित माघी पूर्णिमा के कार्यक्रम में समाज के आग्रह पर विधायक ने 10 लाख के सामुदायिक भवन निर्माण का घोषणा की थी। सोमवार को कबीर चौरा में भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए और भूमिपूजन किया।
इस कार्यक्रम में पनिका समाज के लोगों के साथ भाजपा के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सर्वप्रथम विधायक ने मंदिर में पूजा अर्चना की, उसके उपरांत भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को सदैव शिक्षा और क्षेत्र के विकास में सहयोग करना चाहिए।


