सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 30 सितंबर। फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के जरिये लोन बंद करवाकर इंश्योरेंस का पैसा ठगी किये जाने के मामले में थाना धौरपुर पुलिस ने फाइनेंस कम्पनी के 2 कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों न इंश्योरेंस की रकम 18000/- निकलवाकर अपना होना बताते हुए ठगी की थी। आरोपियों के कब्जे से 3000/- रुपये नगद, फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र एवं लोन निकालने का फॉर्म बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी धनीराम निवासी जोरी धौरपुर ने 29 सितंबर को थाना धौरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी की पत्नी लालो बाई वर्ष 2021 में स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के शाखा शंकरगढ़ से 72000/- का लोन निकाली थी, जिसे प्रार्थी समय पर किश्त की रकम पटा रहा था, इसी बीच स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर सुरेश कुमार खांडे एवं अन्य कर्मचारी संजय कुमार साहू द्वारा मिलकर व्यक्तिगत लाभ के लिए लोन में नामित व्यक्ति धनीराम का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर लोन बंद करवा दिया गया एवं लोन खाते पर प्राप्त हुई इंश्योरेंस की रकम 18000/- रुपये को लालो बाई से अपना कहकर ठगी करते हुए आहरण करवाकर ले लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर सुरेश कुमार खांडे एवं अन्य कर्मचारी संजय कुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम सुरेश कुमार खांडे छिंदिया पटना जिला कोरिया,संजय कुमार साहू कोतबा थाना बाग़बाहर जिला जशपुर दोनों हाल मुकाम शंकरगढ़ जिला बलरामपुर का होना बताये।
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 3000/- रुपये नगद, फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र एवं लोन निकालने का फॉर्म बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


