सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 30 सितंबर। चोरी के दो मामलों में सरगुजा पुलिस को सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपी ने चोरी के एक प्रकरण में मोबाइल दुकान से प्रिंटर एवं मोबाइल एवं दूसरे प्रकरण में मोटरसायकल चोरी की थी।
दरिमा पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से प्रिंटर सहित 2 मोटरसायकल कुल किमती लगभग 01 लाख रुपये बरामद किया है। मामले में शामिल अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक़ थाना दरिमा अंतर्गत चोरी के पहले प्रकरण में प्रार्थी पंकज कुमार गुप्ता निवासी पर्री दरिमा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी सलका पतराटोली में मोबाइल दुकान का संचालन करता है, 27 अगस्त को दुकान शाम को बंद कर अपने घर चला गया, अगले दिन 28 अगस्त को दुकान आकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था, और दुकान के अंदर काउंटर में रखा नगदी 15000/- रूपये के साथ प्रिंटर मशीन, जीयो फोन, 5 फोन, की पेड फोन 3 नग, ब्लूटूथ स्पीकर 5 नग, ब्लूटूथ हेडफोन 2 नग कुल कीमती लगभग 37,000 रूपये की चोरी होना पाया गया।
थाना दरिमा अंतर्गत चोरी के दूसरे प्रकरण में प्रार्थी राजकुमार कवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी वर्तमान में ग्राम पुटा दरिमा में निवासरत है। 28 अगस्त को अपने मोटरसायकल को अपने किराये के मकान के परछी मे खड़ा कर सोने चला गया था, अगले दिन सुबह उठकर देखा तो प्रार्थी का मोटरसायकल एवं वही पर लगा 2 एच. पी. का मोटर पम्प किमती लगभग 47000/- रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।पुलिस टीम द्वारा दोनों मामलों में घटनास्थल का निरीक्षण कर संदेहियों की तलाश की जा रही थी। संदेही सर्वजीत राजवाड़े की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम सर्वजीत उफऱ् बाडुल राजवाड़े चिलबिल थाना लखनपुर का होना बताया।
आरोपी से मोबाइल दुकान से चोरी की घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि 27 अगस्त को आरोपी अपने साथी के साथ सलका पतराटोली आर्केस्ट्रा देखने गया था। इस दौरान दोनों आरोपियों द्वारा मिलकर मोबाइल दुकान का ताला तोडक़र मोबाइल दुकान से चोरी की करना स्वीकार किया गया। आरोपी से चोरी की अन्य घटनाओ के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अपने साथी के साथ मिलकर ग्राम पुटा दरिमा से प्रार्थी के मकान से एच. एफ. डीलक्स मोटरसायकल एवं अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर घड़ी चौक अम्बिकापुर के पास से हौंडा साइन मोटरसायकल की चोरी कर छिपा कर रखना स्वीकार किया गया।
आरोपी के निशानदेही पर मोबाइल दुकान से चोरी किया गया प्रिंटर एवं 2 मोटरसायकल एच. एफ. डीलक्स एवं हौंडा साइन कुल किमती लगभग 01 लाख रुपये बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। दोनों मामले के अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


