सरगुजा

गोदग्राम आमाटोली में स्वच्छता अभियान
30-Sep-2024 9:06 PM
गोदग्राम आमाटोली में स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 30 सितंबर। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा है के तहत गोद ग्राम आमाटोली में 28 सितंबर को स्वच्छता अभियान चलाया गया।  संस्था के प्राचार्य डॉ. एस के टोप्पो के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित कुमार बरगाह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत महाविद्यालय में विविध कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिए।

रासेयो के गोदग्राम आमा टोली में स्वयंसेवकों ने रैली एवं स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता अभियान किये, जिसमें सडक़ के  आसपास  एवं चौक चौराहे में फैले प्लास्टिक बॉटल, पॉलीथिन, चौक-चौराहे की सफाई, चबूतरे की सफाई, सार्वजनिक स्थल, स्कूल परिसर, मंदिर परिसर एवं नलकूपों  की  सफाई किये। साथ ही साथ आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किये।

रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित कुमार बरगाह ने बताया कि भारत सरकार खेल एवं युवा मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा स्वच्छता ही सेवा है 2024 का शुभारंभ 17 सितंबर से प्रारंभ हुई है जो 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। जिसके तहत महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों जैसे रंगोली प्रतियोगिता, व्याख्यान माला, स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर, स्वच्छता शपथ, महाविद्यालय परिसर की सफाई, प्रयोगशाला एवं अध्यापन कक्ष की सफाई, खेल मैदान ,गार्डन, गाजर घास उन्मूलन, आदि की सफाई करते हुए स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किये।

स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय के सहयोगी शिक्षक के रूप में अरुणा प्रधान ,सुनील दास ,सोनाली लकड़ा एवं वरिष्ठ स्वयंसेवकों में संदीप कुजूर ,लाल प्रताप, नवीन पैंकरा, प्रभात, संतोषी, प्रकाश, विकास ,लालिमा ,गुलनाज,साक्षी सोनी का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट