सरगुजा

तहसील कार्यालय के सामने से स्कूटी चोरी
30-Sep-2024 9:05 PM
तहसील कार्यालय के सामने से स्कूटी चोरी

लखनपुर, 30 सितंबर। सोमवार की दोपहर लखनपुर तहसील कार्यालय के सामने खड़ी अधिवक्ता की स्कूटी को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया।

अधिवक्ता रामजी प्रसाद साहू की रिपोर्ट पर लखनपुर थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ज्ञात हो कि लखनपुर तहसील कार्यालय में हर दिन सैकड़ों लोग न्यायालीन कार्य से आना-जाना करते हैं, इसके बावजूद सीसीटीवी कैमरा नहीं है। इसके पहले भी कई मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी हो चुकी हैं।

लखनपुर तहसील कार्यालय में सीसीटीवी नहीं होने को लेकर तहसीलदार अंकिता पटेल ने कहा कि मैं डेढ़ महीना पहले ही आई हूं,चोरी की घटना हुई है तो यह चिंता का विषय है। मैं उच्च अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए पहल करूंगी।

जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर के अधिवक्ता रामजी प्रसाद साहू  सोमवार को लखनपुर तहसील न्यायालय में न्यायालीन कार्य से गए हुए थे। दोपहर को वह अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी15 डीबी 9433 खड़ी कर न्यायालय के अंदर गए थे, कुछ देर बाद जब वह वापस लौट कर आए तो जहां वह स्कूटी खड़ी किए थे,वहां स्कूटी नहीं थी। अज्ञात चोरों ने स्कूटी चोरी कर लिया। स्कूटी में सामने की तरफ बैग भी रखा हुआ था, जिसमें विभिन्न लोगों के न्यायालय संबंधी दस्तावेज था, उसे भी चोर अपने साथ ले गए।


अन्य पोस्ट