सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 30 सितंबर। नगर पंचायत प्रतापपुर के ऐतिहासिक पक्की तालाब में प्रतापपुर फिट एंड फाइन वैलनेस सेंटर के मेंबरों ने स्वच्छता शिविर व वर्कआउट का आयोजन किया, जिसमें नगर के काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
संस्था के सीनियर स्वास्थ्य सलाहकार सेराजुल हक व स्वास्थ्य सलाहकार फिरोज अंसारी ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए एक्सरसाइज बहुत जरूरी है। आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत लापरवाह हो गए हैं, अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छा न्यूट्रिशन और वर्कआउट बहुत आवश्यक है।
क्लब के मेंबरों ने पक्की तालाब में स्वच्छता अभियान भी चलाया और जिले के कलेक्टर द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के संबंध में लोगों को बताया एवं जागरूक किया।
इस दौरान संस्था के सीनियर स्वास्थ्य सलाहकार सेराजुल हक आने वाले रविवार को सुबह 6 बजे से फिर से वर्कआउट का आयोजन करने की बात कही, जिसमें अधिक संख्या में लोगों को स्वास्थ्य लेने की अपील की गई है।
इस दौरान मोहम्मद जिसान खान, कमलेश सिंह, सुषमा सिंह,शशि सिंह, नासरीन खान, सबीरान खान, तस्लीमा, तमना खातून, अनवर हुसैन, उमेश जायसवाल, शरियत खान, संतोष जायसवाल, जैनुल, आरिफ ईराकी, अशोक जायसवाल, उमेश जायसवाल, भगवती गायकवाल आदि लोग उपस्थित थे।


