सरगुजा

दुकान में घुस मारपीट, दो पर जुर्म दर्ज
28-Sep-2024 10:08 PM
दुकान में घुस मारपीट, दो पर जुर्म दर्ज

अंबिकापुर, 28 सितंबर। व्यवसायी के द्वारा दुकान संचालक पर लाठी बरसाने का वीडियो सामने आया है। पीडि़त व्यवसाय की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट में स्कूल रोड निवासी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया है कि उसके संस्थान के सामने स्थित सुशांत जिंदल के द्वारा आये दिन किसी न किसी बात को लेकर  विवाद किया जाता रहा है। 27 सितंबर की दोपहर सुशांत के द्वारा राजीव गुप्ता को गाली गलौज करते हुए दुकान में घुसकर मारपीट की गई। लाठी लेकर उक्त व्यवसाय के द्वारा काफी देर तक हंगामा मचाया गया। सुशात जिंदल की मां संतोषी जिंदल भी मौके पर पहुंच कर गाली गलौज करने लगी। दुकान के स्टाफ के द्वारा किसी तरह मारपीट को छुड़ाया गया।

पीडि़त व्यवसायी ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस में की है जिस पर पुलिस ने सुशांत व उसकी मां के विरुद्ध धारा 296, 351, 115 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट