सरगुजा

सडक़ पर उतर आए आदिमानव-यमराज, लोगों की फटी रही आंखें
25-Sep-2024 7:59 PM
सडक़ पर उतर आए आदिमानव-यमराज, लोगों की फटी रही आंखें

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव पर बहुरूपिया स्पर्धा, अध्यक्ष ने भी बढ़ाया हौसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 25 सितंबर। बुधवार को नगर की सडक़ों पर हैवान और यमराज दिखाई दिए। लोगों ने जब उन्हें देखा तो कई जगह भीड़ लग गई। उनकी वेशभूषा को देखकर कई लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। ये यमराज, हैवान सहित सडक़ पर घूमता स्कूली बच्चा कोई और नहीं बल्कि श्री अग्रसेन जी की 5148 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित महोत्सव में बहुरूपिया प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी थे।

बहुरूपिया प्रतियोगिता में कई रूप धारण कर शहर के स्कूल रोड से अग्रसेन भवन तक निकले प्रतिभागियों को देखकर लोगों ने काफी आनंद लिया। सबसे बड़ी बात यह भी थी कि इस प्रतियोगिता में जहां-जहां प्रतिभागी पहुंचे थे, वहां समाज के अध्यक्ष संजय मित्तल ने भी पहुंच कर उनका उत्साहवर्धन किया। यह आयोजन पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा।

प्रतिभागियों में चुड़ैल, आदिमानव, यमराज, विद्यार्थी, वृक्ष बन कर पूरे शहर में लोगों के बीच जा कर मनोरंजन किया। बहरूपिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विशाल अग्रवाल व आस्था अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर कैलाश अग्रवाल,तृतीय स्थान पर अंश अग्रवाल व दक्ष केडिया रहे।

इसके साथ-साथ बुधवार को पुरुष और बच्चों के लिए लूडो प्रतियोगिता और स्पेलिंग लिखो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। इस आयोजन में बच्चों का खासा उत्साह देखा गया। महिलाओं और बालिकाओं के लिए 1 मिनट प्रतियोगिता और राजस्थानी डांस प्रतियोगिता के साथ-साथ मैं रघुवंशी हूं प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन भवन में किया गया था। इन प्रतियोगिताओं में महिलाओं बालिकाओं ने बढ़ -चढक़र हिस्सा लिया। खासतौर पर राजस्थानी डांस प्रतियोगिता में महिलाओं एवं बालिकाओं ने जबरदस्त नृत्य की प्रस्तुति दी।

 24 सितंबर को आयोजित गुड़लिया चलो म्हारो लाडलीया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निर्वि गोयल और दूसरा स्थान अनय गोयल ने हासिल किया।सुडोकु प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान पर शिवानी गर्ग व द्वितीय स्थान पर ईशान अग्रवाल व तपन गोयल रहे।चॉकलेट बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम कोमल अग्रवाल व द्वितीय सुमन अग्रवाल रही।

सभी प्रतियोगिता के दौरान श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल,उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, सहसचिव घनश्याम गर्ग, सहसचिव पवन अग्रवाल,लेखराज अग्रवाल, विनोद अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,श्री अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती उमा अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती मनीषा गोयल, श्रीमती रेणु अग्रवाल, सचिव श्रीमती मंजू गोयल, सह सचिव श्रीमती रेखा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ममता गोयल, मीडिया प्रभारी श्रीमती सीमा गर्ग, श्री अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष शिवम गर्ग, उपाध्यक्ष तपन गोयल, आदित्य अग्रवाल, सचिव चिराग गर्ग, सहसचिव यश मित्तल, तनिष गर्ग, श्री अग्रवाल युवती मंच की अध्यक्ष श्रीमती युक्ति तायल, विशेष सलाहकार श्रीमती दीक्षा अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती वैष्णवी अग्रवाल, श्रीमती साक्षी अग्रवाल, सचिव श्रीमती श्रुति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिखा अग्रवाल, मीडिया प्रभारी श्रीमती हीना अग्रवाल सहित लेखराज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, उज्जवल अग्रवाल, तनिस गर्ग, यश गर्ग, रवि गोयल, आदित्य अग्रवाल, अंश केडिया ,दीप अग्रवाल, ओम गर्ग, आर्यू गर्ग, सौम्य अग्रवाल, यश मित्तल, देव गर्ग,बृजेश जिंदल, शब्द अग्रवाल, कान्हा बंसल, यश गोयल, ऋषि सिंघल, रवि अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, संजय जालान, अतुल बंसल, प्रणव गर्ग, चिराग गर्ग, सहित अन्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट