सरगुजा

विधायक शकुंतला पोर्ते ने वार्डवासियों की समस्याएं सुनी
25-Sep-2024 7:59 PM
विधायक शकुंतला पोर्ते ने वार्डवासियों की समस्याएं सुनी

प्रतापपुर, 25 सितंबर। वार्ड क्रमांक 02 में गणेश पूजन समिति के कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शकुंतला पोर्ते ने वार्डवासियों की समस्याओं को सुना। विधायक ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रतापपुर एसडीएम और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए कि ट्रायसायकल एवं मुआवजा राशि प्रदान की जाए।

बुधवार को नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश तायल द्वारा रामदास पिता धनीराम को ट्रायसायकल प्रदान की गई। इसके अलावा, हाल ही में आंधी-तूफान से जिन सात मकानों को क्षति हुई थी, उन्हें मुआवजा राशि उनके खातों में भेजी गई। यह कदम स्थानीय प्रशासन द्वारा वार्डवासियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का प्रमाण है, जो विकास और कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण है।


अन्य पोस्ट