सरगुजा

प्रतापपुर-वाड्रफनगर को मिलाकर नया जिला उत्तर सरगुजा बनाने रैली, हजारों शामिल
24-Sep-2024 10:18 PM
प्रतापपुर-वाड्रफनगर को मिलाकर नया जिला उत्तर सरगुजा बनाने रैली, हजारों शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 24 सितंबर। नया जिला की मांग को लेकर आज नागरिक संघर्ष समिति की ऐतिहासिक रैली वाड्रफनगर में  निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। हाई स्कूल ग्राउंड वाड्रफनगर से रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय तक बाजा-गाजा के साथ एसडीएम को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम से जिला बनाने का ज्ञापन सौंपा गया।

 प्रतापपुर-वाड्रफनगर को मिलाकर  जिला बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। स्वतंत्रता दिवस के दिन नगर पंचायत प्रतापपुर के मंगल भवन में प्रतापपुर-वाड्रफनगर के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सभी दल के नेता अधिवक्ता व पत्रकार इस बैठक में शामिल हुए थे और सभी ने एक सुर में नागरिक संघर्ष समिति बनाकर जिला की मांग को लेकर  मोर्चा खोल दिया था। इसके लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति का गठन भी कर दिया गया था,समिति के बैनर तले जिला बनाने की मांग को लेकर विधिवत अभियान छेड़ा गया था।

इसी कड़ी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया। सबसे पहले हाईस्कूल  ग्राउंड में सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी राजनीतिक दल के वक्ताओं ने एक सुर से प्रतापपुर -वाड्रफनगर को मिलाकर जिला बनाने की मांग की।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हमारे सरगुजा संभाग से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने हैं और हमें बहुत ज्यादा उम्मीद है कि प्रतापपुर वाड्रफनगर  को अवश्य जिला बनायेंगे।

रैली में हरिहर प्रसाद यादव,लालती देवी, सोनम सिंह, सुख नाथ मराबी, नंदलाल शयामले,रामदेव जगते, देवनरायण मराबी,जय प्रकाश जायसवाल, अशवनी   यादव,अनिल कुशवाहा, राजेन्द्र जायसवाल,धीरेंद्र द्विवेदी, पवन गुप्ता, अमित यादव,चंद्र शेखर यादव, राजकुमार, हीरा सिंह, देवनरायण आयाम, जिवधन पोया, प्रेमलाल कुशवाहा,लाल संतोष सिंह, नवीन जायसवाल,गोपाल कश्यप, हरिहर यादव, जयप्रकाश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट