सरगुजा

मोदी सभी वर्गों का कर रहे विकास-उद्धेश्वरी पैकरा
24-Sep-2024 10:14 PM
मोदी सभी वर्गों का कर रहे विकास-उद्धेश्वरी पैकरा

उप स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 24 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सोमवार को ग्राम करजी के उप स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारंभ प्रन्द्रह दिवसीय सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विधानसभा के अभी विकासखंडो में चलाई जाएगी।

कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर पूरे देश में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक चलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रशासन से मिलकर हर तरह के कार्यक्रम कभी वृक्षारोपण कभी स्वच्छता कभी निशुल्क शिविर इस तरह कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास नारा लेकर काम कर रहे हैं, इसमें किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जा रहा है। सभी समाज के लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अभी नि:शुल्क शिविर चलाया जा रहा है जहाँ आप फ्री में अपना इलाज करवा कर दवाइयां ले सकते हैं इसी तरह अभी भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है आप लोग भाजपा के सदस्यता अभियान से जुड़े और नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करें। उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को उसका अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा।

भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर 15 दिवसीय सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का इलाज किया जा रहा है आप सभी इसका लाभ लें।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सदस्यता अभियान में जुडक़र भाजपा को मजबूत करें।

कार्यक्रम को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जायसवाल ने भी संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में मंच संचालन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत करजी के सरपंच ने गाँव मे खेल मैदान समतलीकरण,धान उप खरीदी केंद्र की शुरुआत एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्रीवाल की माँग की गई।

सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने सरपंच की माँग पर धान उप खरीदी केंद्र प्रारंभ कराने के लिए कलेक्टर से बात कर प्रारम्भ करवाने एवं खेल मैदान के लिए भूमि चयन पश्चात समतलीकरण करवाने का आश्वासन दिया।

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सामरी विधायक श्रीमती पैकरा ने खुद भी अपना बीपी चेक कराया। इस शिविर में 102 मरीजों का जाँच के बाद दवाइयां दी गई वहीँ चलने में असमर्थ पाँच वृद्धजनों को स्टिक छड़ी एवं तीन सिकल शेल मरीजों के लिए आयुष्मान कार्ड एवं सात लोगो को आयुष्मान कार्ड दिया गया।

इस दौरान सरपंच सुखमनिया शांडिल्य जनपद सदस्य सुकुल साय पैकरा सरपंच पति संजय शांडिल्य उपसरपंच बीरबल राम मनोज बंसल राजेश यादव प्रशांत सिंह राजपूत प्रधान अध्यापक बालस्वरूप पन्ना नीरज शर्मा शिवनंदन राम दशरथ बीएमओ डॉ रामप्रसाद राम डॉ ईश्वरीय धृतलहरे सीएचओ मोना सहित ग्राम पंचायत के पंचगण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता मेल वर्कर मितानिन सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट