सरगुजा

जरही/भटगांव, 24 सितंबर। एसईसीएल में भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में एसईसीएल भटगांव मैत्री भवन में एक पेड़ मां के नाम थीम के अंतर्गत एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करना और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था।
एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं क्षेत्रीय सयुक्त सलाहकार समिति के सदस्यों और अधिकारियों, कर्मचारियों व स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढक़र इस आयोजन में भाग लिया। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे आम, नीम, और पीपल के पौधे लगाए। प्रत्येक पौधा मां के नाम समर्पित किया गया, ताकि सभी इसे अपनी मां के प्रेम और संरक्षण की तरह समझें।
कार्यक्रम के अंत में, एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक (कार्मिक) ने सभी को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की दिशा में संकल्प हेतु प्रेरित किया।
यह आयोजन न केवल वृक्षारोपण के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि यह स्वच्छता के प्रति समाज में जागरुकता फैलाने का भी एक प्रभावी माध्यम बना। इस तरह के कार्यक्रम हमें यह याद दिलाते हैं कि पेड हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं और हमें उनकी रक्षा करनी चाहिए।