सरगुजा

पालक शिक्षक मेगा बैठक का दिख रहा असर
24-Sep-2024 10:12 PM
पालक शिक्षक मेगा बैठक का दिख रहा असर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बतौली, 24 सितंबर। विकासखंड बतौली के संकुल मंगारी में बच्चों को निजी विद्यालय के अनुरूप शनिवार को समूह वार रंगीन टीशर्ट में स्कूल आने से बच्चों में शिक्षा के प्रति नया रुझान देखने में आ रहा है।

मंगारी के संकुल समन्वयक लव कुमार गुप्ता ने अगस्त के पालक शिक्षक मेगा बैठक के दौरान उपस्थित लगभग 450 पालकों के समक्ष शासकीय शालाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए बैगलेस डे शनिवार के दिन प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर अलग-अलग रंगों के ड्रेस पहनने हेतु प्रस्ताव रखा था। जिस पर सभी पालकों ने ताली बजाकर सहर्ष  स्वीकार किया।

परिणाम स्वरूप अब संकुल केंद्र मंगारी के समस्त माध्यमिक शाला मंगारी,बनिया टिकरा,कपाट बहरी और साथ ही प्राथमिक शालाओं के बच्चे शनिवार को लाल,पीला, हरा और नीले रंग का ड्रेस समूह वार पहनकर आने लगे हैं।

इस सम्बंध में डीएमसी रवि तिवारी ने कहा अलग-अलग रंगों के ड्रेस पहनकर आने से बच्चे बहुत उत्साहित हैं। और पालकों को भी अच्छा लग रहा है।  बच्चे शालेय गतिविधियों में उत्साह से शामिल हो रहे हैं।बच्चों के उपस्थिति दर में भी इस नवाचार से सुधार हुआ है।

संकुल केंद्र मंगारी में  प्रत्येक वर्ष कुछ ना कुछ नए नवाचार किए जाते हैं।

यह भी एक बेहतर कदम है। बच्चे बहुत ही उत्साह पूर्ण वातावरण में शैक्षणिक कार्य करेंगे। निजी विद्यालय और शासकीय विद्यालय के अंतर को कम करने के लिए यह मददगार होगा।शैक्षणिक कार्य में रुचि और बढ़ेगी। इस कार्य के लिए पालकों सीएसी और मंगारी संकुल के सभी शिक्षको ने व्यवस्था सुधारने मेहनत कर रहे हैं।

शरत मेषपाल विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा निजी विद्यालय के तर्ज पर शासकीय शालाओं में इस तरह का प्रयास नए उत्साह का संचार करेगा।


अन्य पोस्ट