सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 22 सितंबर। शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशन की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। गांव में आधे से अधिक हितग्राहियों को राशन नहीं मिल रहा है। मामला सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत सोनतराई का है।
दरअसल, ग्राम पंचायत सोनतराई के उचित मूल्य दुकान से 112 क्विंटल 50 किलो चावल, 109 किलो चना और 22 किलो शक्कर गायब है,जिससे ग्राम पंचायत के आधे से अधिक हितग्राहियों को राशन नहीं मिल पा रहा है। हितग्राही राशन दुकान के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं। राशन नहीं मिलने से हितग्राहियों के साथ जनप्रतिनिधि भी आक्रोशित हंै।
हितग्राही उर्मिला, रामपाल कुजूर पंच का कहना है कि पीडीएस संचालक द्वारा राशन सही समय पर नहीं दिया जाता, जिसके कारण अधिक कीमत पर दुकान से खरीदकर राशन लेना पड़ रहा है।
जनप्रतिनिधियों के मुताबिक गांव में कई भूमिहीन परिवार रहते हंै, राशन नहीं मिलने से भूखे रहने की नौबत आ गई है।
वहीं मामले में पीडीएस दुकान संचालक ने पिछले संचालक द्वारा गड़बड़ी की जाने की बात कही है जिसकी वजह से कुल 485 कार्डधारी में से 320 को राशन देने में परेशानी हो रही है।