सरगुजा

समिति प्रबंधक पर फर्जी परमिट काटने का आरोप, किसान ने दर्ज कराई शिकायत
22-Sep-2024 10:56 PM
समिति प्रबंधक पर फर्जी परमिट काटने का आरोप, किसान ने दर्ज कराई शिकायत

प्रतापपुर, 22 सितंबर। समिति प्रबंधक दवनकरा पर फर्जी परमिट काटने का आरोप एक किसान ने लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, दवनकरा प्रबंधक संतोष नाविक और अन्य कर्मचारियों द्वारा एक किसान से फर्जी तरीके से परमिट काटकर एक लाख छ: हजार दो सौ पचास रुपए की हेराफेरी की गई है।  किसान मंगलसाय ने शिकायत दर्ज कराई है।

 मंगलसाय ने बताया कि उन्होंने 13 अगस्त को 20,000 रुपए का केसीसी चेक कटवाया था, लेकिन जब वह इसे जमा करने बैंक गए, तो उन्हें बताया गया कि उनके खाते में पहले से 1,13,282 रुपए का कर्ज है। इसके बाद जब उन्होंने समिति से जानकारी ली, तो उन्हें बताया गया कि उनके नाम पर 1,06,250 रुपए का कर्ज है, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी।

समिति प्रबंधक और कर्मचारियों ने हर बार टालमटोल की, जिससे उन्हें अपनी समस्या का समाधान नहीं मिला।

मंगलसाय ने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वह इस कर्ज की भरपाई कैसे करेंगे।


अन्य पोस्ट