सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 22 सितंबर। विधानसभा में जन समस्या निवारण के लिए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो की पहल से कुछ अति आवश्यक समस्याओं को लेकर एक अनोखी पहल की गई है, जिसमें आम जनता खुद ही अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन कर अपनी समस्याओं को जनप्रतिनिधि व संबंधित उच्च अधिकारी तक पहुंचा सकते हैं, जिसका सीधा असर क्षेत्र में दिख रहा है।
लोग अपनी आसपास की छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर क्यूआर कोड स्कैन कर समस्या का समाधान पा रहे हैं। इस पहल की क्षेत्र में खूब तारीफ हो रही है।
पहले लोगों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए संबंधित विभाग के चक्कर लगाने होते थे और समस्या से निदान पाने के कई दिन लग जाते थे, लेकिन इस क्यूआर कोड के आने से लोग घर बैठे ही अपनी समस्याओं से निदान पा रहे हैं।
लोगों का कहना है कि इस समस्या निवारण क्यूआर कोड से क्षेत्र के लोग अपनी छोटे-छोटे समस्या जैसे पीने का पानी, साफ सफाई पीडीएस की दुकानों में चावल का समय से न मिलाना व गांव में स्टिक लाइक का खराब होना , जैसी समस्याओं के निराकरण तुरंत हो जा रहा है।लोगों का कहना है कि यह तरीका बहुत कारगर है और इस क्यूआर कोड से और विभागों को भी जोड़ा जाना चाहिए।