सरगुजा

जनपद अध्यक्ष ने सीएम-कृषि मंत्री को लिखा पत्र
प्रतापपुर,22 सितंबर। जनपद पंचायत प्रतापपुर के जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं कृषि मंत्री राम विचार नेताम को पत्र लिखकर प्रतापपुर क्षेत्र के लिए प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय को धोंधा-रमकोला मुख्य मार्ग पर स्थित राजस्व भूमि पर बनाए जाने की मांग की है।
पत्र में उन्होंने कहा है कि प्रतापपुर क्षेत्र के लिए शासन द्वारा 14.91 करोड़ की लागत से कृषि महाविद्यालय भवन बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, पर अभी तक राजस्व विभाग भवन का निर्माण किए जाने से संबंधित भूमि को लेकर कोई निर्णय नहीं ले सका है। जबकि पूर्व में तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीपिका नेताम प्रतापपुर व कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा प्रतापपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धोंधा के धोंधा-रमकोला मुख्य मार्ग पर स्थित राजस्व भूमि खसरा क्रमांक 181/1, 182, 152, 151, 132, 208, 130 जो हेक्टेयर में क्रमश: 5.04, 3.86, 7.14, 14.05, 1.36, 9.35 व 9.06 सहित कुल 49.86 हेक्टेयर (124.65 एकड़) भूमि का सर्वे कर इसे क़ृषि महाविद्यालय के लिए उपयुक्त मानते हुए इसका चिन्हांकित किया जा चुका है। पर अभी तक राजस्व विभाग इस भूमि पर कृषि महाविद्यालय बनाए जाने को लेकर कोई निर्णय नहीं ले सका है। जबकि वर्तमान में उक्त राजस्व भूमि पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त होने के साथ ही प्रतापपुर व वाड्रफनगर क्षेत्र के मध्य स्थित है। इसलिए कृषि महाविद्यालय भवन का निर्माण इस भूमि पर किया जाता है तो प्रतापपुर के अलावा वाड्रफनगर क्षेत्र के छात्रों को भी कृषि संकाय में उच्च स्तरीय पढ़ाई करने का अवसर मिल सकेगा।
उच्च स्तरीय पढ़ाई का लाभ मिल जाने से दोनों ही क्षेत्र के छात्रों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही दोनों ही क्षेत्रों के लिए विकास के नए द्वार भी खुल सकेंगे।