सरगुजा

श्री सर्वेश्वरी समूह की 64वां स्थापना दिवस, निकाली प्रभात फेरी
21-Sep-2024 8:48 PM
श्री सर्वेश्वरी समूह की 64वां स्थापना दिवस, निकाली प्रभात फेरी

निगम सफाई कर्मियों को किया सम्मानित, कई आयोजन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 21 सितंबर। शनिवार को श्री सर्वेश्वरी समूह के द्वारा  64वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। विधि विधान से पूजा-अर्चना के साथ-साथ सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। दोपहर को कार्यक्रम का आयोजन कर लगभग 100 निगम सफाई कर्मियों को साड़ी गमछा व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे दिन भंडारा अनवरत चला रहा। भारी संख्या में लोगों ने श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।  श्री सर्वेश्वरी समूह के 64वें स्थापना दिवस पर सुबह-सुबह प्रभात फेरी के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किया गया, इसके साथ-साथ मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारा में झाड़ू का वितरण किया गया।

श्रद्धालुओं ने इस मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया, जिसमें 15 लोगों ने रक्तदान किया। दोपहर को आश्रम में ही कार्यक्रम का आयोजन कर 100 की संख्या में निगम के सफाई कर्मियों का सम्मान करते हुए साड़ी गमछा और श्रीफल प्रदान किया गया।

इस दौरान प्रमुख अतिथि जयपुर आश्रम से प्रोफेसर अनिल श्रीवास्तव भी पधारे हुए थे। आयोजन में महिला वक्त के रूप में अमृता सिंह ने अपने विचार प्रकट किये। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रह्मा शंकर सिंह, पूर्व पार्षद शंकर प्रजापति ने  भी अपने विचार व्यक्त किया।

मंच का संचालन प्रमोद श्रीवास्तव और आभार प्रदर्शन सुरेंद्र साहू ने किया। पूरे आयोजन और व्यवस्था के संचालन में समर विजय सिंह तोमर,  मनोज सिंह ,राकेश सिंह, दिलीप, पंकज, रणविजय सिंह, राहुल, दुहन, बृजेश, शिवराज ,गोलू, सोनू का योगदान अहम रहा।


अन्य पोस्ट