सरगुजा

फौती चढ़ाने रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
20-Sep-2024 8:56 PM
फौती चढ़ाने रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 20 सितंबर। शुक्रवार की दोपहर अंबिकापुर नगर से लगे ग्राम भि_ीकला के पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी फौती चढ़ाने के नाम पर रुपए की मांग की थी, जिसे एसीबी की टीम ने धर दबोचा।

जानकारी के मुताबिक़ भि_ीकला निवासी डूमन राम अपने पिता की मृत्यु के बाद फौती चढ़वाने के लिए भि_ीकला जोगी बांध केला कछार प.ह.न. क्रमांक 31 वीरेंद्र नाथ पांडेय के पास गत दिनों गया था।

पटवारी वीरेंद्र नाथ पांडे ने फौती चढ़ाने के नाम भि_ीकला निवासी डूमन राम रजवाड़े से 5 हजार रुपए की मांग की थी। डूमन राम ने पटवारी को रुपए देने की बात कहते हुए गत दिनों ही इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की गई थी। 

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से डूमन राम रजवाड़े को केमिकल लगा 5 हजार रुपए दिए, जैसे ही पटवारी को डूमन राम ने रिश्वत के रुपए दिया उसे एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।


अन्य पोस्ट