सरगुजा

तालाब में डूबने से दादा-पोती की मौत
20-Sep-2024 8:55 PM
तालाब में डूबने से दादा-पोती की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 20 सितंबर। अंबिकापुर नगर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर के घोष मोहल्ले में नहाने के दौरान पानी में डूबने से दादा और पोती की मौत हो गई।

घोष पारा निवासी विष्णु घोष उम्र 65 वर्ष एवं उसकी 11 वर्षीय पोती पायल घोष शुक्रवार को घोष पारा स्थित तालाब में नहाने गए हुए थे। बताया जा रहा है कि  पायल घोष का पैर नहाने के दौरान फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में डूबने लगी,जिसे देख दादा बचाने के प्रयास में वह भी गहरे पानी के अंदर चले गये और दोनों डूब गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचवाया,जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


अन्य पोस्ट