सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 सितंबर। सरगुजा पुलिस ने रेप के मामले मे फरार आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक़ पीडि़ता ने 4 अगस्त को महिला थाना अंबिकापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी साबिर अंसारी ने विगत करीब 1 वर्ष से शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण किया है। सूचना पर महिला थाना अंबिकापुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी।
प्रकरण का आरोपी साबिर अंसारी लगातार फरार होने से महिला थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण से आरोपी का पता राजस्थान में चलने से
तत्काल टीम राजस्थान भेजी गई। आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी साबिर अंसारी बलरामपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को महिला थाना अंबिकापुर लाकर विवेचना में विधिवत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड पर भेजा गया।